17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा में नौ करोड़ की जीएसटी फ्रॉड का आराेपी साेनारी से गिरफ्तार, साकची कालीमाटी रोड में चला रहा था कार्यालय

चाईबासा में नौ करोड़ की जीएसटी फ्रॉड का आराेपी साेनारी से गिरफ्तार

gst fraud in chaibasa, gst fraud news in chaibasa चाईबासा : चाईबासा एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर पुलिस ने नाै कराेड़ का जीएसटी फ्रॉड करनेवाले साेनारी कागलनगर राेड नंबर दाे के कमल राय काे मंगलवार की रात घर से गिरफ्तार किया. दर्ज कराये गये मामले में जीएसटी निबंधन कराये गये माेबाइल नंबर काे कमल राय ने बदल दिया था.

पुलिस ने उसके नये नंबर की व्यवस्था कर टावर लाेकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. साकची कालीमाटी राेड स्थित सागर हाेटल के पास कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंट के नाम से कार्यालय चलानेवाले कमल राय के खिलाफ 16 फरवरी 2019 काे जीएसटी चाईबासा सर्किल के पदाधिकारी पृथ्वीलाल राय के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.

Also Read: Health Care Purchase Case : चाईबासा में स्वास्थ्य सामग्री खरीद मामले में बड़ी कार्रवाई, घोटाला के आरोपी नीरज नौकरी से बर्खास्त

स्टेट जीएसटी के पदाधिकारियों ने बताया कि 10 अगस्त 2018 को राज्य कर संयुक्त आयुक्त जमशेदपुर प्रमंडल द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में विभाग के पदाधिकारियों ने आरोपी के चाईबासा के एफएस टावर के सेंकेंड फ्लोर स्थित निबंधित कार्यालय के पते का निरीक्षण किया था, परंतु उक्त स्थल पर कमल राय और उसका कार्यालय नहीं मिला. विभाग काे यह जानकारी अवश्य मिली की आरोपी वर्ष 2016-17 से कमरा किराये पर लेकर भाड़ा दे रहा था.

आरोपी द्वारा स्पंज आयरन के मामले में इ वे बिल का इस्तेमाल कर आइटीसी का लाभ लिया गया, जिसके बदले में सरकार काे राजस्व जमा नहीं कराया. स्टेट जीएसटी ने इस मामले काे सीआइडी काे स्थानांतरित कर दिया था. वहीं, सीए एसाेसिएशन के अध्यक्ष सीए जगदीश खंडेलवाल ने कहा कि कमल राय सीए नहीं था, वह कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंट की बुक तैयार किया करता था. उसे सीए नहीं कहा जा सकता है. स्टेट जीएसटी के संयुक्त आयुक्त प्रशासन संजय कुमार ने कहा कि कमल राय के बाद और भी कई आराेपियाें की गिरफ्तारी के लिए मुख्यालय काे सूचना भेजी गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें