तांतनगर.
तांतनगर प्रखंड की टांगरपोखरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय खेड़ियाटांगर में छह कमरों वाले नये भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया. भवन निर्माण शुरू होने से पंचायतवासियों में खुशी का माहौल है. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक निरल पुरती ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा अत्यंत आवश्यक है. शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा रहता है. उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में किसी भी स्थिति में बच्चों से मजदूरी न करायी जाए. विधायक ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए, क्योंकि उच्च शिक्षा से ही समाज में बेहतर सोच और दिशा का विकास संभव है. उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन, बेंच-डेस्क, कॉपी-किताब, ड्रेस और साइकिल जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी झारखंड सरकार ने अपने ऊपर ली है. प्राथमिक से लेकर माध्यमिक व उच्चस्तरीय शिक्षा तक राज्य सरकार हर स्तर पर छात्रों के साथ खड़ी है. विधायक ने बताया कि 10वीं या 12वीं के बाद यदि छात्र टेक्निकल या डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, तो वे छात्रवृत्ति के माध्यम से आसानी से अध्ययन कर सकते हैं. जो छात्र देश या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए सरकार शिक्षा ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में शिक्षा, खेल, संस्कृति और विकास के क्षेत्रों में तेज गति से बदलाव देखने को मिल रहा है. शिलान्यास के अवसर पर विधायक का ग्रामीणों और स्कूल की छात्राओं ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और पारंपरिक नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया. मौके पर वाहर बोयपाई, मंगल सिंह पुरती, महेंद्र पुरती, उदय सिंह पुरती, हरिचरण गोप, श्रीहरि गोप, सुकरा गोप, देवकुमार बांदा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

