चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना अंतर्गत खड़बंध गांव के सेरेंगसाई टोला में महिला ने खुद व पांच साल के बेटे को जहर खिला दिया. घटना के बाद गंभीर हालत में मां और बेटे को सोमवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया. यहां इलाज क्रम में शाम पांच बजे बेटे राकेश पिंगुवा (5 वर्ष ) की मौत हो गयी. वहीं, मां की सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है. मां यमुना पिंगुवा की हालत गंभीर है. महिला यमुना का पति हरिचरण पिंगुवा रविवार को अपनी ससुराल कुमारडुंगी गया था. सोमवार की सुबह गांव आया, तो घर में पत्नी और बेटे को खटिया पर बेहोश पाया. उसकी बेटी गोल पिंगुवा (7 वर्ष) ने बताया कि मां ने पहले कीटनाशक खाया. इसके बाद छोटे भाई राकेश पिंगुवा को जबरन कीटनाशक पिलाया. मां ने मुझे भी जबरन पिलाने का प्रयास किया था. मैंने नहीं पीया. महिला यमुना पिंगुवा ने बताया कि रात में अत्यधिक नशा में थी. नशा के कारण मैंने खुद कीटनाशक खाया. इसके बाद बेटे को पिला दिया.
चाईबासा के युवक ने फांसी लगाकर जान दी, दो माह बाद होनी थी शादी
चाईबासा. चाईबासा के मधु बाजार मोहल्ला में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मधु बाजार मोहल्ला निवासी रजत सोनकर के रूप में हुई. घटना रविवार रात्रि की है. सोमवार की सुबह लोगों ने घर के पास पेड़ पर फांसी पर लटका देखा. उसे फंदे से उतार कर आनन-फानन सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि रजत रविवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे घर आया था. इसके बाद कब घर से बाहर निकला, इसकी जानकारी नहीं हो पायी. सुबह पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका देखा गया. फांसी लगाने का कारणों की जानकारी नहीं है. घटना से छठ पर्व की खुशियां मातम में छा गया. परिजनों ने बताया कि रजत की शादी दो माह बाद होनेवाली थी. घर के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे. इधर, सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है.झींकपानी : खेत जा रहे अधेड़ की तेज रफ्तार कार के धक्के से मौत
चाईबासा. झींकपानी थाना क्षेत्र के टुटुगुटू गांव के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आने से 59 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान टुटुगुटू गांव निवासी जुरिया पुरती के रूप में हुई. घटना सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. घटना के बाद भाग रहे कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं, घायल जुरिया पुरती को परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. लोगों ने बताया कि जुरिया पुरती खेत से घर जा रहे थे. इसी दौरान चाईबासा की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार ने जुरिया को पीछे से धक्का मार दिया. लोगों ने बताया कार में चालक समेत चार लोग सवार थे. कार 17 वर्षीय लड़का चला रहा था. कार पर सवार सभी लोग चाईबासा गुटुसाई के रहनेवाले हैं. लोगों ने बताया कि कार 17 वर्षीय नाबालिग लड़का चला रहा था. चालक बगल में सीट पर बैठा था. इधर, कार (जेएच05जी- 8979) के मालिक व चालक पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

