चाईबासा.झींकपानी के जोड़ापोखर स्थित लक्ष्मी नारायण इंफ्रामेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर आलोक कुमार ने इजी बाक्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और माल गबन की प्राथमिकी झींकपानी थाना में दर्ज करायी है. उन्होंने इजी बाक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक पुरन सिंह, सहयोगी नरेंद्र कुमार पाठक और कुदाहातु निवासी राजीव दास को आरोपी बनाया है.
उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नारायण इंफ्रामेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को एसीसी से परिवहन कार्य का वर्क आर्डर मिला था. कार्य पूरा करने के लिए कंपनी ने इजी बॉक्स प्राइवेट लिमिटेड को वर्क आर्डर दिया. मालिक पूरन सिंह, उनके सहयोगी नरेंद्र कुमार पाठक और राजीव दास ने कार्य को स्वीकार किया. ट्रकों की व्यवस्था कर जनवरी में इजी बॉक्स कंपनी ने तीन ट्रक से 134 ट्रिप और फरवरी माह 60 ट्रिप पूरे किए. इनका भुगतान कर दिया गया. मार्च 2025 में तीन ट्रक निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचे. माल सहित लापता हो गया. इन ट्रकों के जीपीएस को बंद कर दिया गया. इसके कारण कोई पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने बताया कि इस माल की पूरी राशि 4,22,240 रुपये व अतिरिक्त दंड राशि डेबिट कर ली. इससे लक्ष्मी नारायण इंफ्रामेंट कंपनी को भारी नुक्सान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है