तांतनगर. तांतनगर प्रखंड की कोकचो पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन में अनियमितता बरतने की शिकायत पंचायत समिति सदस्य ने उपायुक्त से की है. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है. आरोप है कि निर्माण कार्य में सीमेंट, गिट्टी व बालू का मिश्रण सही नहीं है. घटिया सामग्री से काम हो रहा है. इसमें पदाधिकारी की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है. पुराने पंचायत भवन को तोड़ कर नया निर्माण किया जा रहा है. नया पंचायत भवन में पुरानी ईंट व सरिया का प्रयोग किया गया है. इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य ने प्रखंड में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
सरकारी नियमों को ताक में रखकर संवेदक काम कर रहा है. कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है. आम लोगों को जानकारी नहीं मिली रही है.कोकचो पंचायत भवन निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. इसके कारण भवन टिकाऊ नहीं होगा. प्रखंड कार्यालय में शिकायत की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अब उपायुक्त को अवगत कराया गया है.
–महेंद्र कालुंडिया, पंचायत समिति सदस्य
, पंचायत कोकचो.कोकचो पंचायत भवन निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. पुराने भवन की सामग्री का उपयोग किया गया है. नया भवन टिकाऊ नहीं होगा.
–सुशील कुमार कालुंडिया, ग्रामीण मुंडा
, कोकचो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है