11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 473 मामलों का निष्पादन

चाईबासा व चक्रधरपुर में लोक अदालत आयोजित

चाईबासा.

प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वावधान में चाईबासा सिविल कोर्ट परिसर और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान चाईबासा व चक्रधरपुर के न्यायालयों में 13 न्यायपीठों का गठन किया गया. मामलों की सुनवाई करते हुए प्री लिटिगेशन के 144 और विभिन्न न्यायालयों में लंबित 273 समेत करीब 473 मामलों का निष्पादन किया गया व 19,12,100 रुपये की राशि का समायोजन भी हुआ. विद्युत संबंधित विशेष लोक अदालत में भी 93 मामलों का निष्पादन हुआ व 8,90,000 की वसूली भी हुई.

प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन होता है, जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन देते हैं. मासिक लोक अदालत में कुंटुब न्यायालय के प्रधान जज सूर्य भूषण ओझा, एडीजे-1 विनोद कुमार सिंह, एडीजे-2 संतोष आनंद प्रसाद, एडीजे-3 पीयूष श्रीवास्तव, सीजेएम अक्षत श्रीवास्तव, प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एंजिलिना नीलम मड़की, सदर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुप्रिया रानी तिग्गा, रेलवे दंडाधिकारी मंजीत कुमार साहू, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा पांडेय व चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय के एडीजे-1 अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कृष्णा लोहरा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अंकित कुमार सिंह और पैनल अधिवक्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel