18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पद्मावती जैन सशिवि मंदिर का तीरंदाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन

कुरुक्षेत्र में हुई प्रतियोगिता, तीन प्रतिभागी एसजीएफआइ के लिए चयनित

चाईबासा. चाईबासा स्थित पद्मावती जैन सशिवि मंदिर विद्यालय की तीरंदाजी टीम ने 36वें अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में अचिता बिरुली ने प्रथम, लक्ष्मी हेंब्रम ने द्वितीय, अंजली चोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों प्रतिभागियों का चयन एसजीएफआइ प्रतियोगिता के लिए किया गया. विद्यालय में वंदना सभा के दौरान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रधानाचार्य रामाकांत राणा, अनीता सामड, यशवंत कुमार, नरेश राम, रितेश गुप्ता और सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता छात्राओं को मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. कहा कि एसजीएफआइ प्रतियोगिता में शामिल होना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसे छात्राओं ने अपने परिश्रम और लगन से सार्थक बनाया है. विजेता छात्राओं की सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, उपाध्यक्ष सोहनलाल मुंदड़ा, बजरंग लाल चिरानिया, तुलसी ठाकुर, दिलीप गुप्ता, अनंतलाल विश्वकर्मा व सुजीत विश्वकर्मा ने बधाई दी.

खेल से मन व मस्तिष्क का विकास होता है : फादर

चाईबासा. संत जेवियर्स बालक विद्यालय परिसर मैदान में कैथोलिक डायसिस जमशेदपुर के अन्तर्गत इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्टीन कुल्लू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और किक मारकर मैच का उद्घाटन किया. टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं, और फाइनल मैच 19 अक्तूबर को होगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर यूजिन एक्का ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मंच छात्रों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने का अवसर देता है. मुख्य अतिथि फादर अगस्टीन कुल्लू ने अपने संदेश में बताया कि खेलों से अनुशासन, खेल भावना, एकता और सहयोग का विकास होता है. उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है, क्योंकि खेल से स्वस्थ मन और मस्तिष्क का विकास होता है. मौके पर अध्यक्ष ब्रदर अनिल कुजूर, सचिव लियोनाड तोपनो, प्रधानाध्यापिका सिस्टर कोरनेलिया समेत खेल प्रेमी और अभिभावकगण उपस्थित रहे.

जैंतगढ़ के साकिब ने 100 मीटर दौड़ में मारी बाजी

जैंतगढ़. पीएम श्री राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय, जैंतगढ़ के कक्षा 12वीं के छात्र मोहम्मद साकिब आलम ने जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में 100 मीटर अंडर-19 दौड़ स्पर्धा का खिताब जीता. साकिब ने मात्र 11.38 सेकंड में लक्ष्य पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. अब वह राज्य स्तरीय खेलो झारखंड 2025 प्रतियोगिता में रांची में भाग लेगा. मोहम्मद साकिब की इस सफलता से विद्यालय परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है. उन्होंने कहा कि उसका लक्ष्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन बनना और आगे चलकर देश के लिए खेलना है. साकिब ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक मंगल सिंह सिंकु को दिया. अंडर-19 की 100×4 मीटर रिले दौड़ प्रतियोगिता में भी पीएम श्री राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय, जैंतगढ़ की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. इस टीम में मोहम्मद साकिब आलम, लक्ष्मण पिंगुआ, जितेन पूर्ति और अमन सवैयां शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel