21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : किरीबुरु: कार्यशाला में नयी श्रम संहिताओं के सुधारों पर दिया जोर

किरीबुरु में नयी श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन पर कार्यशाला, श्रमिकों को मिली जानकारी

गुवा.

किरीबुरु स्थित लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में बुधवार को नये श्रम संहिताओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला की अध्यक्षता चाईबासा के खान सुरक्षा निदेशक आरआर मिश्रा ने की. इसमें वरिष्ठ प्रबंधन पदाधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि, कर्मचारी समूह तथा केआइओएम-एमआइओएम के श्रमिक मौजूद थे. श्री मिश्रा ने नयी संहिताओं के प्रमुख बदलावों पर प्रकाश डाला. उन्होंने सरलीकृत नियामक ढांचे, श्रमिक अधिकारों के सुदृढ़ीकरण, सुरक्षा प्रावधानों, नियोक्ताओं की जिम्मेदारियों और दस्तावेजीकरण प्रणाली पर जोर दिया. मुख्य महाप्रबंधक आरपी सेल्वम ने विश्वास जताया कि यह कार्यशाला झारखंड खान समूह में संहिताओं के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभायेगी. वहीं महाप्रबंधक राम सिंह ने कहा कि उद्योगों में नियम तभी प्रभावी होते हैं, जब उनकी स्पष्ट जानकारी हर कर्मचारी तक पहुंचे. तकनीकी सत्र में डीजीएम व व्यावसायिक प्रशिक्षण अधिकारी रथिन विश्वास ने वैधानिक प्रावधानों, खनन क्षेत्र पर उनके प्रभाव और अनुपालन प्रक्रियाओं की चरणबद्ध व्याख्या की. श्रमिकों ने सामाजिक सुरक्षा, कल्याण योजनाओं और दस्तावेजी प्रावधानों से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने संतोषजनक समाधान किया. सभी प्रतिभागियों ने नये श्रम संहिताओं को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से लागू करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel