झींकपानी. झींकपानी के जोड़ापोखर मुख्य चौक पर मंगलवार की रात करीब आठ बजे उधार में सामान नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार विकास निषाद पर ईंट से हमला कर दिया. दुकानदार के सिर पर चोट लगी है. आस-पास के लोग जख्मी हालत में दुकानदार को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गये. क्लिनिक में भी बदमाशों ने मारपीट शुरू की. जख्मी दुकानदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकपानी ले जाया गया. उसका इलाज कराया गया.दरअसल, जोड़ापोखर चौक पर विकास निषाद चना, पावरोटी व अंडे की दुकान लगाता है. रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर रहा था. उसी दौरान नशे में तीन-चार युवक पहुंचे. युवकों ने दुकानदार से उधार में चना बनाने को कहा. दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद करने का समय है. अभी उधार नहीं दे सकते हैं. इतने में नशेड़ी युवकों ने ईंट से हमला कर दिया.
जामडीह पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित, दो युवक घायल
हाटगम्हरिया. जगन्नाथपुर-सिंहपोखरिया मुख्य मार्ग के कोचड़ा और जामडीह के बीच पुलिया पर बुधवार को अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. इनमें दो लोग घायल हो गये. दुर्घटना शाम करीब 5:39 बजे की है. बाइक सवार बुधन हेस्सा ने बताया कि वे लोग अपने पिता के पीएफ का पैसा निकालने के लिए हाटगम्हरिया आये थे. पैसा निकासी के बाद पैतृक गांव जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के करंजिया लौट रहे थे. दुर्घटना में विवेक गोप को अंदरुनी चोट आयी है, जबकि अनिल सोय को बाहरी चोट आयी है. बुधन हेस्सा बाल-बाल बच गया. घायलों का इलाज जगन्नाथपुर सीएचसी में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है