चक्रधरपुर. शहर के पंप रोड स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों के बीच आर्ट एंड क्राफ्ट और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. माताओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें माताओं ने अपनी कल्पना शक्ति और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. वहीं बच्चों ने भी एक से बढ़कर कला का प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीपोत्सव अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है. दिवाली प्रेम, आस्था, विश्वास और श्रद्धा का त्योहार है. सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास और टीम भावना बढ़ती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयश्री दास, शांति देवी, मीना कुमारी, सौभिक घटक, स्वास्तिक सोय, भारती कुमारी, रेणुका प्रधान आदि का सराहनीय योगदान रहा. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी
आर्ट एंड क्राफ्ट :
आर्यन लोहार, माधुरी सामड़, रुपल मंडलदीप सजाओ :
मयूर महतो, युवराज तांती, मनकृत मुखीमाताओं के लिए रंगोली :
ऋषिका लोहार, सुमित्रा मुखी, शोभा तांतीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

