चाईबासा. भारतीय जनता पार्टी चाईबासा जिला कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. तत्पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
पूर्व सांसद गीता कोड़ा व जेबी तुबिद रखे विचार :
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद और पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने भी डॉ मुखर्जी के जीवन और योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये. वक्ताओं ने डॉ मुखर्जी को भारतीय राजनीति का एक सच्चा राष्ट्रनायक के रूप में स्मरण किया. मंच संचालन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियु ने किया.ये रहे उपस्थित :
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक गुरु चरण नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सारंगी, सतीश पुरी एवं गीता बालमुचू समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत : मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. उनकी विचारधारा आज भी भारतीय जनता पार्टी की प्रेरणास्रोत है. हमें उनके सपनों का भारत गढ़ने के लिए कार्य करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

