13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : आफत की बारिश : राजनगर में मां-बेटे के शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

राजनगर थाना क्षेत्र के डांडु गांव में लगातार बारिश से शुक्रवार शाम करीब छह बजे मिट्टी का घर गिरने से बड़ा हादसा हो गया.

राजनगर.

राजनगर थाना क्षेत्र के डांडु गांव में लगातार बारिश से शुक्रवार शाम करीब छह बजे मिट्टी का घर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. घर के अंदर बैठे 10 लोग मलबे में दब गये, जिनमें दो की मौत हो गयी और आठ लोग घायल हो गये. मृतकों की पहचान खोखरो गांव निवासी शांति घंटरा (लोहार) और उसके बेटे अरविंद उर्फ प्रवीण घंटरा के रूप में हुई है. अन्य घायलों का इलाज राजनगर सीएचसी में किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी.

लगातार बारिश से कमजोर हो गयी थी घर की दीवार

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दिनों लगातार बारिश होने के कारण संतोष लोहार का मिट्टी का घर जर्जर हो चुका था. एक माह पूर्व हुई बारिश में ही दीवारें कमजोर हो गयी थीं. इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गयी थी. शुक्रवार को फिर से बारिश के बीच अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे घर के अंदर मौजूद सभी लोग दब गए.

इलाज के दौरान मां-बेटे की मौत

ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकालकर राजनगर सीएचसी पहुंचाया. यहां से शांति घंटरा और उसका बेटा अरविंद को गंभीर स्थिति में एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया, जहां दोनों की मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही खोखरो गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जॉन्डिस के इलाज को मामा ससुर के घर आयी थी शांति

जानकारी के अनुसार, अरविंद को जॉन्डिस की शिकायत थी. इलाज कराने के लिए मां शांति घंटरा, बेटे अरविंद और बेटी पूनम के साथ डांडु गांव स्थित अपने मामा-ससुर संतोष लोहार के घर आयी हुई थी. घटना के समय घर में संतोष लोहार, उनकी पत्नी भानु लोहार, बेटी प्रतिमा, सपन लोहार, संध्या लोहार, शिवम लोहार और ओडिशा से आये मेहमान लक्ष्मण विधानी भी मौजूद थे. सभी लोग बातचीत कर रहे थे कि अचानक दीवार गिर गयी और सभी दब गए.

मेरा सबकुछ लुट गया : राजकुमार

मां-बेटे का शव खोखरो गांव लाया गया, तो मृतका के पति राजकुमार लोहार फूट-फूट कर रोने लगा. कहा कि मेरा तो सब कुछ लुट गया. जब पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही, तो उसने कहा कि जब सबकुछ खो चुका हूं तो अब पोस्टमार्टम करा कर क्या मिलेगा. थाना प्रभारी चंचल कुमार, एएसआइ सिनगो हेम्ब्रम, सच्चिदानंद मुर्मू एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक सर्वोत्तम कुमार, अंचल कर्मचारी सुनील महतो व समाजसेवी अजय कुमार ने समझाकर परिजनों को राजी किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा गया.

बीडीओ व झामुमो नेता पहुंचे घटनास्थल

घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ मलय कुमार और झामुमो केंद्रीय सदस्य विशु हेंब्रम मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने बताया कि संतोष लोहार का नाम पीएम आवास योजना की सूची में शामिल है, जल्द ही उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा और सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel