16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : अपने अधिकारों से अवगत हुए दिव्यांग

बच्चों के लिए नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान कर रहा नालसा

बंदगांव. कराईकेला पंचायत के कराइकेला नायक टोली में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा), रांची के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में नालसा की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी दी गयी, विशेषकर मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2024 की जानकारी दी गयी. जिसके तहत यह प्रावधान है कि ऐसे व्यक्तियों को विधिक व सामाजिक मदद समय पर मिले और वे न्याय प्रणाली तक सम्मानपूर्वक पहुंच सकें. नालसा बच्चों के लिए बाल अनुकूल सेवा योजना 2024 के तहत सभी बच्चों, जिनमें विकलांग बच्चे भी शामिल हैं, उनको मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाती है. साथ ही यह भी बताया गया कि वर्ष 2025 में विकलांगों के लिए सरकार की कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें पेंशन में वृद्धि, आवास सहायता, वित्तीय ऋण व शिक्षा और स्वरोजगार के लिए विशेष ऋण शामिल हैं. दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लाभार्थी इन पैसों का उपयोग अपने स्वास्थ्य और आवश्यक देखभाल में कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा और सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों को सहयोग प्रदान कर रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में बंदगांव के अधिकार मित्र जीदन मुंडू, मंजुला हमसाय, राजेश कुमार नायक, पिंकी बोदरा, गंगाराम गागराई, अनीता बोदरा समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel