जैंतगढ़/जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गुट्टुसाई व खुटियापादा गांव में बुधवार की अहले सुबह एएसआइ अजय सिंह व उत्पाद अवर निरीक्षक के नेतृत्व में देसी शराब के अवैध धंधा के खिलाफ छापेमारी की गयी. पुलिस ने देसी शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त किया. वहीं, 4500 किलो जावा महुआ व 2500 लीटर देसी महुआ को नष्ट किया. दरअसल, लगातार मिल रही सूचना पर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने छापेमारी का निर्देश दिया था. चंपुआ उत्पाद विभाग व जगन्नाथपुर पुलिस ने खुटियापादा व गुट्टुसाई गांव में चल रही कई भट्ठियों को तोड़ दिया. शराब निर्माण में लगे बर्तनों व सामान को नष्ट कर दिया. पुलिस बल को देखते ही शराब कारोबारी भाग निकले.
महिला नेत्री प्रमिला पात्रो ने कहा कि पुलिस का कदम सराहनीय है. यह दर्जनों गांवों में कुटीर उद्योग का रूप धारण कर चुका है. पुलिस उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करे. थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा. थाना प्रभारी ने मानकी, मुण्डा, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी व ग्रामीणों से अवैध शराब के विरोध में सहयोग करने की अपील की है.दो घरों से अवैध शराब बरामद, केस दर्ज
चाईबासा. होली को लेकर उत्पाद विभाग अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. मंगलवार को मुफ्फसिल (चाईबासा) थाना क्षेत्र के डिलियामार्चा गांव के लेबेया तियु के घर से 15 लीटर महुआ शराब और पांड्राशाली ओपी अंतर्गत संगाजाटा गांव के पिंकी मुंडरी के घर से 24 लीटर शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग के सअनि मंटू रजवार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है