तांतनगर.
तांतनगर प्रखंड के कोकचो पंचायत की जर्जर कच्ची सड़कों को डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ बनाने तथा युवाओं में बढ़ती नशाखोरी से हो रही बर्बादी की रोकथाम के लिए ‘झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा’ के केंद्रीय अध्यक्ष माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन से पहले कुकंल के नेतृत्व में कोकचो से तांतनगर प्रखंड कार्यालय तक पदयात्रा की गयी. धरना- प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया.ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि कोकचो में भगवान बासा से बारूसाई होते हुए प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय कोकचो जाने वाली कच्ची सड़क, रुलीसाई से पाड़ेया बासा तक सड़क काफी जर्जर स्थिति में है. बारिश होने से सड़क कीचड़ युक्त हो जाती है. जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़कों को जनहित में पीसीसी पथ बनाना आवश्यक है. बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त को मांगपत्र भेजा गया. धरना प्रदर्शन में हरिचरण कालुंडिया, महेश कालुंडिया, सिंगराय कालुंडिया, मंगल जोंको, रोहित पान, आकाश बोदरा, दुर्गा चरण कुंकल, मोरान सिंह जोंको, सुशीला जोंको, आकाश डांग, गुरुचरण कालुंडिया, रानी कालुंडिया, सुनील पूर्ति, राजेश सोय, वीरेंद्र सोय आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

