चाईबासा.
कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस रविवार को चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में धूमधाम से मनाया गया. समारोह की शुरुआत कांग्रेस जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई ने ध्वजारोहण से की. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नफरत, अन्याय व तानाशाही के विरुद्ध सत्य, साहस और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष को और अधिक मजबूती से जारी रखने की शपथ ली. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना आम जनता के अधिकारों और हितों की रक्षा के उद्देश्य से की गयी थी. मौके पर जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, सचिव जानवी कुदादा, अधिवक्ता पूनम हेंब्रम, सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, महासचिव बिट्टू सिंह, वरीय कांग्रेसी संतोष सिन्हा, अजय कुमार, राकेश सिंह, कार्यालय सचिव सुशील दास आदि उपस्थित थे. इधर, झींकपानी में कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र गोप के नेतृत्व में रविवार को मनाया गया. मौके पर जोड़ापोखर, लोकेसाई, दोकट्टा समेत विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस कमेटी द्वारा घरों में पार्टी का झंडा लगाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

