चाईबासा. लायंस क्लब एवं लायंस क्लब चाईबासा लावण्या के संयुक्त तत्वावधान में रविवार सुबह कोर्ट रोड में आयोजित जैम स्ट्रीट राहगीरी 4.0 का आयोजन किया गया. वार्षिक आयोजन हर वर्ष की तरह रुंगटा माइंस चाईबासा द्वारा प्रायोजित किया गया. कार्यक्रम में सुबह से ही बच्चे, युवा व बुजुर्गों ने जमकर मस्ती की. शहरवासियों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. इसमें प्रमुख रूप से लाइव म्यूजिक, रोलर स्केट्स, नुक्कड़ नाटक, योग, लायंस रन क्लब, जिम, फूड स्टॉल्स, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन,चेस, कैरम, लूडो, रस्साकसी, टैटू, हेल्थ चेकअप कैंप, चित्रांकन, पॉटरी मेकिंग आदि शामिल थे. यह आयोजन हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए खुला था.
बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने उत्साह से भाग लिया:
कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर कुनाल सराफ एवं शालिनी सराफ थे. लायंस क्लब चाईबासा की ओर से अध्यक्ष निखिल अग्रवाल, सचिव बजरंग अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष अभिनय खिरवाल ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. लायंस क्लब चाईबासा लावण्या की ओर से अध्यक्ष आरती मोदी, सचिव वरिसा दोदराजका एवं कोषाध्यक्ष प्रीति दोदराजका के अलावा दोनों क्लब के सदस्यों की सक्रिय योगदान रहा. कुनाल सराफ ने बताया कि जिला प्रशासन एवं प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश की अनुमति से इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त चंदन कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, एसडीपीओ बहामन टूटी, सीआरपीएफ 174 बटालियन के कमांडेंट मनोज दंग,असिस्टेंट कमांडेंट शांति किस्कू शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

