जगन्नाथपुर.
झारखंड आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा की बैठक शनिवार को जगन्नाथपुर के कोल्हान हितैषी पुस्तकालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के उपाध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने की. बैठक में आगामी 3 जनवरी को नोवामुंडी आदिवासी एसोसिएशन परिसर में प्रस्तावित झारखंड आंदोलनकारियों के महाजुटान कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार-विमर्श हुआ. पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि झारखंड निर्माण के लिए जिन आंदोलनकारियों ने संघर्ष, त्याग और बलिदान दिया, उन्हें आज भी न्याय नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि सरकार पेंशन के नाम पर आंदोलनकारियों को केवल झुनझुना थमाया जा रहा है. सिर्फ जेल जाने वाले आंदोलनकारियों को पेंशन देने से उन हजारों आंदोलनकारियों में भारी आक्रोश है. मंजीत कोड़ा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे आम लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीडीओ के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इसके तहत 22 जनवरी को जगन्नाथपुर बाजार में संध्या समय मशाल जुलूस व नुक्कड़ सभा आयोजित होगी. 23 जनवरी को जगन्नाथपुर बंद का आह्वान किया गया है, ताकि प्रशासन तक आंदोलनकारियों और जनता की आवाज मजबूती से पहुंचाई जा सके. बैठक में मोर्चा के महासचिव नवाज हुसैन, उपाध्यक्ष अशोक पान, सचिव कांदर्प गोप, सुहेल अहमद, कृष्णा सिंकु, कृष्णा सिंकु (द्वितीय), ज्वाला कोड़ा, राजेंद्र बालमुचू समेत आंदोलनकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

