28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : अंडर-19 में अनमोल प्रथम व हर्ष मुरारका द्वितीय

चाईबासा में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित, विजेता किये गये पुरस्कृत

Audio Book

ऑडियो सुनें

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ की ओर से रविवार को वर्गीस कोसी मेमोरियल प्रथम अंडर-19 व अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल टाउन क्लब में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, नरेंद्र नाथ पांडे, जयदेव चंद्र त्रिपाठी, महासचिव बसंत खंडेलवाल व मुख्य निर्णायक मनीष शर्मा ने सामूहिक रूप से किया. प्रतियोगिता में दोनों वर्ग में कुल 92 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का सफल संचालन अर्पित खिरवाल, हर्ष शर्मा, सूरज तियु, अरुण प्रसाद, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, सुब्रत चंद्र त्रिपाठी आदि ने किया.

साप्ताहिक कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा : रुंगटा

संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने कहा कि जब से सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल में साप्ताहिक कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है, तब से बहुत सी प्रतिभाएं निखर कर आ रही है, जो निरंतर किसी भी प्रतियोगिताएं में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने कहा कि खिलाड़ियों व अभिभावकों को आगामी 14वीं पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता में खेलने के लिए भी आग्रह किया. विजेताओं को मुख्य अतिथि सोहनलाल मुंधड़ा, पवन खीरवाल सहित अन्य ने पुरस्कृत किया.

प्रतियोगिता का परिणाम

अंडर-19 एज ग्रुप में

अंक विजेता स्थान

6 अंक अनमोल मुरारका प्रथम

पांच अंक हर्ष मुरारका द्वितीय4.5 अंक श्री दास पिरोजीवाला तृतीय

अंडर-13 एज ग्रुप

अंक विजेता स्थान

6 अंक कुश मुंधड़ा प्रथमपांच अंक समृद्धि प्रिया द्वितीय

देराज कुमार तृतीय

अलग-अलग ग्रुपों में विजेता

अंडर-15 : बालक में ललित किशोर बानरा व बालिका में सौम्या प्रभा सोय प्रथमअंडर-11 : बालक में अंकुर राठौर व बालिका में अदिति प्रथमअंडर-9 : बालक वर्ग में सुमंत कच्छप व बालिका में मायरा शाह प्रथम

अंडर-7 : बालक में अद्वितीय कुमार व बालिका में हीतिका कुजूर प्रथम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel