23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चक्रधरपुर को जिला व कराइकेला को प्रखंड बनाने की मांग विस में उठायेंगे : जयराम महतो

कराइकेला में जेएलकेएम का जनसभा आयोजित, कार्यकर्ता शामिल हुए

बंदगांव. बंदगांव प्रखंड की कराइकेला में रविवार को आयोजित जनसभा में जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि कोल्हान आंदोलनकारियों का गढ़ रहा है. यहां खनिजों का अपार भंडार है, फिर भी लोग गरीबी और अभाव भरा जीवन जीने को विवश हैं. झारखंड की जनता ने संघर्ष और बलिदान देकर अलग राज्य की स्थापना की, लेकिन आज भी उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. झारखंड सरकार अफीम की खेती पर रोक तो लगाती है, लेकिन दूसरी ओर जगह-जगह शराब की दुकानें खुलवा रही है, जो समाज को खोखला कर रही हैं. हम झारखंड सरकार से सवाल पूछना चाहते हैं कि आदिवासी और मूलवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा क्यों नहीं की जा रही है?. हमें भीख नहीं, अधिकार और सम्मान चाहिए. राज्य में बेहतर अस्पतालों की सख्त जरूरत है, ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े. इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए चक्रधरपुर को जिला और कराइकेला को अलग प्रखंड बनाने की मांग विधानसभा में उठायी जायेगी.

लोगों को लूटने का काम कर रहे बीडीओ, सीओ और थानेदार

झारखंड में बीडीओ, सीओ,थाना प्रभारी लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं. हमसभी को अपने हक एवं अधिकार के लिए आवाज उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा अगले विधानसभा सत्र में लैंड बैंक के कानून को रद्द करने की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारी जमीन को कोई कब्जा करे, यह बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकार के पास कोई दूरगामी नीति नहीं है. इस कारण झारखंड की जनता को उनका हक और अधिकार नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम से पहले जयराम महतो ने झारखंड आंदोलनकारी मछुआ गागराई एवं वीर शहीद दुर्गाचरण महतो के स्मारक स्थल पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगांडी एवं डॉ तुलसी महतो के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जेएलकेएम की सदस्यता ग्रहण की. सभी को जयराम महतो ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. मंच संचालन आकाश महतो एवं अनिता हाइबुरु ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष करण महतो, पूर्व मुखिया राजेन्द्र मेलगांडी, डॉ तुलसी महतो, अजय महतो, अखिलेश महतो, नरेंद्र महतो, विनोद स्वांसी, तरुण महतो, कान्हूराम हाइबुरू, बेबी महतो, प्रताप महतो, दिलवर खाका, परमेश्वर महतो, आकाश महतो, वीणा महतो, सोनामुनी महतो का अहम योगदान रहा. इस मौके पर हजारों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel