Chaibasa Remand Home: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), सुनील कुमार सिन्हा-पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में एक ओर जहां सरहुल पर्व पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, वहीं दूसरी ओर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के पास अवस्थित समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सम्प्रेक्षण गृह (रिमांड होम) से 21 बाल बंदी तोड़फोड़ और उत्पात मचाकर फरार हो गए. हालांकि चार बाल बंदी देर रात वापस लौट आए हैं. खबर मिलते ही उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
फरार बाल बंदियों की तलाश तेज
चाईबासा रिमांड होम में बवाल कर फरार होने के बाद वहां हड़कंप मच गया. प्रशासन बाल बंदियों की तलाश में जुट गया. फरार बाल बंदियों में तीन को उनके अभिभावकों द्वारा संप्रेक्षण गृह पहुंचा दिया गया, जबकि एक बाल बंदी को बडीबाजार के पास घूमते हुए देखा गया तो उसे पुलिस के जवानों ने संप्रेक्षण गृह पहुंचा दिया. शेष फरार बाल बंदियों की तलाश की जा रही है. संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Remix Fall Incident: झारखंड के रीमिक्स फॉल में फिर बड़ा हादसा, डूबने से रांची के दो छात्रों की मौत
तीन जवानों को आयी हल्की चोट
बाल बंदियों को रोकने के क्रम में वहां तैनात तीन जवानों को हल्की चोट आयी है. घटना मंगलवार की शाम करीब 6 बजे की है. इस घटना की खबर मिलते ही पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर रिमांड होम पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Tata Steel Production: टाटा स्टील मिशन मोड में करेगी सस्ती स्टील का उत्पादन, कलिंगानगर प्लांट में बोले एमडी
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: 65 साल के बुजुर्ग की हैवानियत, 5 और 7 साल की दो बच्चियों से दुष्कर्म कर खाया जहर
ये भी पढ़ें: PHOTOS: सरहुल पर बोले हेमंत सोरेन, अपनी परंपरा और सभ्यता-संस्कृति के लिए जरूर निकालें वक्त