मनोहरपुर
. मनोहरपुर थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें आगामी 6 जुलाई को मोहर्रम का त्योहार आपसी सौहार्द्र से मनाने पर चर्चा की गई. इस मौके पर एसडीपीओ ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए. समुदाय के लोगों ने बताया कि मनोहरपुर में मुहर्रम का जुलूस नहीं निकलता है. बैठक में इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम का त्योहार मनायें. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा, थाना प्रभारी अमित खाखा, एसआइ राजेश यादव, गणेश कुमार, अभिमन्यु प्रसाद, एएसआई जितेंद्र कुमार, जितेंद्र मिश्रा, कैलाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, पंचदेव चौधरी, अश्विनी बघेल,मुश्ताक अंसारी, मौलाना शमीम, आरिफ मोहम्मद के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

