23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शहीदों को चिह्नित कर आश्रितों को सम्मानित करे राज्य सरकार

जगन्नाथपुर में आदिवासी हो समाज महासभा सहित कई आदिवासी संगठनों ने काला दिवस मनाया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जगन्नाथपुर.जगन्नाथपुर में पोटो हो, बढ़ाये हो व नारा हो की याद में आदिवासी हो समाज महासभा सहित कई आदिवासी संगठनों ने काला दिवस के रूप में मनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पारंपरिक पोशाक धारण कर शिव मंदिर के पीछे रितुई गुडुई तालाब में दिउरी ने पूजा की. इसके बाद इंदिरा चौक में भी पूजा अर्चना की गयी. रितुई गुडुई स्थल तक नारे लगाते हुए हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर शहीदों के शिलापट्ट पर माल्यार्पण किया.

समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी : विधायक

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. हो भाषा की पढ़ाई और आदिवासी सभ्यता व संस्कृति को बचाना हमारा उद्देश्य है. शहीदों को चिन्हित कर उनके आश्रितों व परिजनों को सरकार से सम्मानित करने की मांग की जायेगी. समाज को आगे लाने में सबकी भागीदारी जरूरी है. जनप्रतिनिधियों के साथ मुंडा-मानकी, डाकुआ व शिक्षित वर्ग से लोग को अपने स्तर से प्रयास करना होगा. समाज से भटके लोगों को पुनः समाज से जोड़ना चाहिए. मालूम हो कि पोटो हो, बढ़ाये हो व नारा हो को 1 जनवरी 1838 को अंग्रेजों ने जगन्नाथपुर में बरगद के पेड़ के नीचे फांसी दे दी थी.

रणनीतिक सूझबूझ से अंग्रेजों को हराया गया था : सन्नी

सन्नी ने कहा कि साहस एवं रणनीतिक सूझबूझ से ही सिरिंगसिया घाटी की लड़ाई में अंग्रेजों की हार हुई और कोल्हान में विल्किंसन रूल लागू हुआ. मुंडा-मानकी स्वशासन व्यवस्था का उदय हुआ. पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु ने भी अपने विचार रखे. श्रद्धांजलि सभा में पूर्व दिउरी देवराज हेम्ब्रम, आशा पुरती, नेहा हेम्ब्रम, मंजू सिंकु, बालेमा चतार, पेलोंग पुरती, धर्मेश सिंकु, पिंकी पूनम सिंकु, भगवान सिंकु, योगेन्द्र सिंकु, बुधराम सिंकु, कोलम्बस हांसदा, उपेन्द्र सिंकु, जूनियर जगदीश सिंकु, मनोज जामुदा, अरिल सिंकु, लक्ष्मी नारायण लागुरी, मंजीत कोड़ा, मनोज बोबोंगा, सीताराम लागुरी, इम्तियाज नाजिम, तरुण सिंकु, शकुंतला सिंकु, कृष्णा सिंकु, अन्तिम सिंकु, जिन्तुगाड़ा मुण्डा, सोमनाथ सिंकु, मोंगरा मुंडा, डेविड सिंकु, कुन्ती पुरती, गंगाराम सिंकु, विश्वनाथ बोबोंगा, मनोज गागराई, अमृत मांझी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के मुख्य संयोजक विनीत लागुरी, संयोजक विकास केराई ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel