गुवा.
बड़बिल के हाथी चौक के आगे बरायबुरु गांव के पास दो युवक सड़क हादसे के शिकार हो गये. इसमें एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक बड़बिल से किरीबुरु जा रहे थे. घटना रविवार शाम की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बड़बिल से किरीबुरु की ओर जा रहे थे. तभी बाइक चालक ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. बाइक डिवाइडर से टकरा गयी. इसमें बाइक चला रहे विशाल पात्रो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा उसका साथी मुरली राव गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील अस्पताल भेजा गया. यहां मुरली राव की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. दोनों युवक बड़बिल के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरु थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

