चाईबासा.बाल मंडली नीमडीह रामनवमी पूजा समिति इस वर्ष अपनी 76वीं वर्षगांठ मना रही है. इस बार बाल मंडली के सदस्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस वर्ष 10 आकर्षक झांकियों का निर्माण कराया जा रहा है.बाल मंडली रामनवमी पूजा समिति की स्थापना 1949 में मंडल उस्ताद द्वारा की गई थी. समिति के संरक्षक राजकुमार रजक ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमें अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित अखाड़े की 76वीं वर्षगांठ को अनुशासन एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने का अवसर मिला है. समिति की ओर से मंदिर का रंग-रोगन और साफ-सफाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 2024 में समिति की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई थी, जिसमें 16 झांकियां रामनवमी जुलूस में शामिल थीं.
पगड़ी से किया जाएगा सम्मानित
श्री रजक ने बताया कि पूजा समिति के वरिष्ठ सदस्यों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाएगा. इस पूजा समिति में ऑरेंज रंग की साड़ी में 100 से अधिक वीरांगना महिलाएं शामिल होंगी, जिनके हाथों में झंडे होंगे. सभी महिलाओं को भी समिति की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाएगा. रामनवमी जुलूस में आकर्षक खेलों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसके अभ्यास का कार्य बाल मंडली परिसर में वरिष्ठ सदस्यों की देखरेख में जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है