बंदगांव.
कराइकेला थाना की टेबो घाटी में रविवार देर रात में अपराधियों ने वाहनों को लूटने के लिए सड़क पर पत्थर रखकर जाम करने की कोशिश की. इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अंकित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे. सड़क पर रखे गये पत्थरों को हटाया. कुछ अनहोनी न हो, इसे लेकर रांची की ओर जाने वाले वाहनों को नकटी में सुबह तक रोक दिया. मालूम रहे की पिछले दिनों भी टेबो घाटी में अपराधियों ने वाहनों पर पत्थरबाजी की थी. अभी तक कोई अपराधी पकड़ा नहीं गया है. लोगों के मुताबिक टेबो घाटी से 24 घंटे वाहनों का आवागमन होते रहता है. इसे लेकर वाहन चालकों एवं यात्रियों में दहशत का माहौल है. इस घटना की छानबीन में कराइकेला तथा टेबो पुलिस जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

