चाईबासा.
भारत सरकार के साईं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, खेलो इंडिया तथा झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 14 नवंबर को चाईबासा के सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन मैदान में बालिकाओं के लिए “अस्मिता लीग खेलो इंडिया जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता” का आयोजन किया जायेगा. पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक ने बताया कि अस्मिता एथलेटिक्स लीग का आयोजन देश के 300 जिलों और झारखंड के 14 जिलों में किया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जिला में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की बालिकाएं भाग ले सकेंगी. अजय नायक ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान टैलेंट हंट के तहत विशेषज्ञ खिलाड़ियों का चयन करेंगे और चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए साईं केंद्रों में भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस लीग के माध्यम से चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय अंतर-जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों को मेडल के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

