10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News :दिल्ली के आर्यन बने विजेता, शुभयान कुंडू उपविजेता

रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह रविवार को हुआ.

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह रविवार को हुआ. समारोह के सभी अतिथियों का संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार ने यह घोषणा की कि अगले वर्ष इस प्रतियोगिता का प्राइज फंड 6 लाख रुपये रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोई चाईबासा का ही खिलाड़ी गुकेश डी की तरह ग्रैंडमास्टर बनेगा.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आने वाले समय में 200 खिलाड़ियों को ठहरने के लिए डॉरमेट्री की व्यवस्था करेगा. संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 राज्यों के 345 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. इसमें 299 पुरुष और 46 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में चार टाइटल्ड प्लेयर हिस्सा ले रहे थे. सबसे कम उम्र की खिलाड़ी ईशान्वी सिंह एवं सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी 74 साल के बणिकांत नाथ थे.

7.5 अंक बनाकर शुभयान कुंडू दूसरे स्थान पर रहे

नौ चक्रों की समाप्ति के बाद दिल्ली के इंटरनेशनल मास्टर आर्यन कुमार ने 8.5 अंक बनाकर प्रथम स्थान पर रहे. उन्हें 61000 प्लस नकद राशि व ट्रॉफी देकर उपायुक्त ने पुरस्कृत किया. वहीं 7.5 अंक बनाकर इंटरनेशनल मास्टर बंगाल के शुभयान कुंडू द्वितीय स्थान पर रहे. उन्हें 41000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. आंध्र प्रदेश के लक्ष्मी चरण नायडू (तृतीय स्थान) को 25000 रुपये की इनामी राशि दी गयी. चौथे स्थान पर बंगाल के रूप मुखर्जी, पांचवें स्थान पर बिहार के किशन कुमार रहे. इन्हें भी 15000 एवं 10000 रुपये की इनामी राशि दी गयी.

रेटिंग कैटेगरी 1600 से 1800 में डीप्रो मंडल प्रथम

रेटिंग कैटेगरी 1600 से 1800 में डीप्रो मंडल प्रथम, रजनीकांत बक्शी द्वितीय, अबीर मित्र तृतीया स्थान पर रहे. रेटिंग कैटेगरी 1400 से 1600 के बीच में रुद्रनील राय प्रथम, आराध्या गुइन द्वितीय एवं अनिर्बन साहू तृतीय स्थान पर रहे.

पश्चिमी सिंहभूम बेस्ट प्लेयर में मनीदीप मुखी अव्वल

पश्चिमी सिंहभूम बेस्ट प्लेयर में मनीदीप मुखी प्रथम, राजेश कुमार द्वितीय एवं मनीष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे. तीनों खिलाड़ियों को 300000 रुपये की इनामी राशि प्रदान की गयी. इसके अलावा अंडर एज कैटेगरी के खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी प्रदान की गयी. मंच का संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन जहांगीर आलम ने किया. इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, डॉ विजय मुंधड़ा, संरक्षक दीपेंद्र प्रसाद साहू, अनिल खिरवाल, बलराम सुल्तानिया, अशोक विजयवर्गीय, रमेश खिरवाल, शालिनी सर्राफ, पवन खिरवाल, निरंजन प्रसाद साव, निरंजन गोयल, प्रमोद नेवटिया, रुचि चौबे, पुरुषोत्तम सर्राफ, निर्मल त्रिपाठी, सुब्रत त्रिपाठी, अर्पित खिरवाल, हर्ष शर्मा, सुनील रुंगटा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel