चाईबासा.
राष्ट्रीय गीत ””वंदे मातरम”” के 150 वर्ष पूर्ण पर सोमवार को महिला कॉलेज में प्रो संगीता लकड़ा की अध्यक्षता में क्विज का आयोजन किया गया. इसमें आर्ट, कॉमर्स, साइंस, बीएड, बीसीए एवं इंटर की छात्राओं ने भाग लिया. इसमें प्रथम स्थान इतिहास विभाग की अर्चना प्रधान ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान इंटर की छात्रा अनीता हेस्सा, तृतीय स्थान बीएड विभाग के सेमेस्टर टू की पूजा पूर्ति को मिला. वहीं रनर अप रही इतिहास विभाग की मनीषा प्रधान व बीएड विभाग की वाणी शंकर रही. प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि अपनी राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के प्रति निष्ठा और सद्भाव बनाये रखें. अपने कर्तव्य को इमानदारीपूर्वक निभाएं. मौके पर डॉ ललिता सुंडी, डॉ रूबी कुमारी, डॉ अंजना सिंह, प्रो. सितेन्द्र रंजन सिंह, प्रो सोनामाई सुंडी, प्रो मनीषा बिरुआ व काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

