चाईबासा. अमला टोला सार्वजनिक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन इस वर्ष सर्वधर्म एकता के प्रतीक रूप में हुआ. उद्घाटन समारोह में विभिन्न जाति, धर्म और समुदायों के लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटा और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता सजनी सेनगप्ता, निरंजन प्रसाद साव, उद्योगपति राजकुमार शाह, गुरमुख सिंह खोखर, कैथोलिक फादर निकोलस केरकेट्टा, मो. सकीलूर रहमान, अनिल खिरवाल, राजकुमार सिंह, राजकुमार ओझा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. सभी ने मां काली की प्रतिमा के समक्ष माथा टेका और शहरवासियों की सुख-शांति की कामना की. अमला टोला काली पूजा इस वर्ष अपने 53वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ मां काली के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. मंच संचालन रमेश खिरवाल ने किया, जबकि स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव ने दिया. कार्यक्रम में समिति के संरक्षक व पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, तपन कुमार मित्रा, चंचला (अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा) सहित कई पदाधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए. इसी क्रम में चाईबासा के टुंगरी तारा मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त चंदन कुमार ने पूजा का शुभारंभ किया. वहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

