16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : घंटी आधारित 190 अनुशिक्षक की बहाली को 895 ने परीक्षा दी

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन हो रहा प्रभावित

चाईबासा. चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन में गुरुवार को घंटी आधारित डीएमएफटी अनुशिक्षक बहाली के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन हुआ. जिले के सरकारी उच्च विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए घंटी आधारित कुल 190 अनुशिक्षकों का चयन किया जायेगा. वे कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों को अध्ययन में सहयोग करेंगे. मौके पर उपायुक्त चंदन कुमार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने अभ्यर्थियों को परीक्षा के नियमों से अवगत करवाया. दो पालियों में आयोजित दक्षता परीक्षा में 895 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. मौके पर समाहर्ता सिद्धांत कुमार, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, खुंटपानी प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय पाठक, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार हर्ष, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार व प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. गौरतलब हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. जिले के कोने-कोने से लगातार शिक्षकों की बहाली की मांग होती रही है. ऐसे में उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय लिया था. इसे लेकर गुरुवार को परीक्षा ली गयी. घंटी आधारित शिक्षकों की बहाली से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel