12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 74वीं पीएनएम 20 व 21 नवंबर को

रेलकर्मियों की समस्याओं पर होगा विचार-विमर्श

चक्रधरपुर.

रेलवे की उत्पादकता और कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से रेलवे प्रबंधन और मेंस यूनियन के बीच स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की 74वीं महत्वपूर्ण बैठक आगामी 20 और 21 नवंबर को आयोजित की जायेगी. यह बैठक चक्रधरपुर के डीआरएम सभाकक्ष में होगी, जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया करेंगे. इस संबंध में रेलवे कार्मिक अधिकारी द्वारा औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में यूनियन के कुल 30 ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि एजेंडे में रेलकर्मियों की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता दी जायेगी. बैठक में जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी, उनमें शामिल हैं- रेलवे आवासों और कॉलोनियों का रख-रखाव, सड़क, नालियों और जल-निकासी व्यवस्था में सुधार, शुद्ध पेयजल और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना, ओवरहेड बिजली तारों को हटाकर अंडरग्राउंड केबल बिछाने की मांग, रेलवे चिकित्सकों व अन्य विभागों में रिक्त पदों की शीघ्र भरती, रेलवे अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की उपलब्धता, संरक्षा श्रेणियों के पदों का सृजन व रिक्तियों की पूर्ति, परिचालन कर्मचारियों की कार्य अवधि में कमी तथा रेलवे स्कूलों के संचालन को सुदृढ़ और बेहतर बनाने जैसे मुद्दे शामिल हैं. श्री सिंह ने कहा कि यूनियन का उद्देश्य प्रशासन के साथ रचनात्मक संवाद से रेलवे की कार्यक्षमता को सशक्त बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel