चाईबासा.
आदित्यपुर के श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में 16 नवंबर को राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें भाग लेने के लिए रविवार को पश्चिमी सिंहभूम योग एसोसिएशन द्वारा नीमडीह स्थित बाल मंडली में प्रतिभागियों का चयन ट्रायल का आयोजन किया गया. इस चयन ट्रायल में चाईबासा के अलावा चक्रधरपुर व झींकपानी के 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस चयन ट्रायल की निर्णायक मंडली में सोम नायक, सुमित विश्वकर्मा, रश्मि सिंकु, सदानंद साहू, पूजा नायक शामिल थे.ग्रुप ए के बालक वर्ग में अरविंद मोहित व आदित्य का चयन
इस चयन ट्रायल के ग्रुप ए के बालक वर्ग में अरविंद महतो, मोहित विश्वकर्मा तथा आदित्य पन्ना एवं बालिका वर्ग में धनेश्वरी राठौर, ग्रुप बी बालक वर्ग में अंकित महतो, उत्तम तिवारी, देवजीत मंडल, हरित दास एवं बालिका वर्ग में प्रियंशी तिर्की, अनुष्का कुमारी, हर्षिता सोनकार, ग्रुप सी बालक वर्ग में रणवीर कुंभकार, देवेश राम प्रजापति, शिवम पांडे तथा बालिका वर्ग में अंजू ओरल, दीक्षा कुमारी, रितिका ठाकुर, ग्रुप डी बालक वर्ग में कार्तिक कुमार, कमल किशोर बारिक तथा ग्रुप ई बालक वर्ग में आदित्य सोनकर, बालिका वर्ग में दीक्षा सोनकर का चयन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

