24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : अप्रैल व मई में चेन पुलिंग करने पर 112 यात्री पकड़ाये

बेवजह चेन पुलिंग करने वालों पर रेल मंडल की बड़ी कार्रवाई

चक्रधरपुर. ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग गंभीर समस्या बनती जा रही है. चक्रधरपुर रेल मंडल में अप्रैल में 68 और मई में 49 मामले सामने आए हैं. इसमें बिना किसी आपात स्थिति के यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग की गयी. इसके चलते कई ट्रेनें अनावश्यक रूप से रुकीं. इससे न केवल संचालन में देर हुई, बल्कि पूरे रूट में अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अप्रैल में 63 और मई में 49 लोगों को बेवजह चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. रेलवे ने इनलोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की है. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार लोगों से रेलवे ने जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चेन पुलिंग के कारण यात्रियों को देरी, चिंता और असुविधा का सामना करना पड़ता है. इससे रेलवे लाइन पर ट्रैफिक भी बढ़ जाती है. ट्रेन चालक दल व नियंत्रण कक्ष पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. स्थिति को सामान्य करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है. रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन में लगा अलार्म चेन एक आपातकालीन सुरक्षा उपकरण है, जिसे केवल आपात स्थिति में ही खींचा जाना चाहिए. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे चेन पुलिंग जैसे गैर-जिम्मेदाराना कार्यों से बचें. एक की लापरवाही से हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इसलिए यह जरूरी है कि सभी यात्री सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ यात्रा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel