चक्रधरपुर.
दपू रेलवे के रांची यार्ड में रिमॉडलिंग व यात्री सुरक्षा बढ़ाने के लिये नॉन-इंटरलॉकिंग का महत्वपूर्ण काम किया जायेगा. इसे लेकर रेलवे ने 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक अलग-अलग रूट की 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी है.यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक, 58663/58664 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक, 58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक, 58665/58666 हटिया-सांकी-हटिया 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक, 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक, 13303/13304 धनबाद-रांची-धनबाद 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक, 68035/68036 टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक, 18631 रांची-चोपन 24, 26, 28, 31 दिसंबर, 2, 4 व 7 जनवरी को, 18632 चोपन-रांची 25, 27, 29 दिसंबर, 1, 3, 5 व 8 जनवरी को, 13403/13404 रांची-भागलपुर-रांची 6 व 7 जनवरी को, 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

