कमरे में कोयला का चूल्हा जला कर सोयी दो महिलाएं गैस से बेहोश हो गयीं. घटना सीसीएल कथारा चार नंबर आवासीय कॉलोनी की है. वसंती देवी (55 वर्ष) और ठकरी देवी (60 वर्ष) रिश्ते में समधन हैं. मंगलवार की रात दोनों खाना खाने के बाद एक ही कमरे में सो गयीं. ठंड को देखते हुए कमरे में कोयले का चूल्हा जला रखा था. बुधवार को दिन लगभग 11 बजे तक दोनों नहीं जगे तो परिवार के लोगों ने बंद दरवाजा खटखटाया. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा को तोड़ा गया तो दोनों बेहोश मिलीं. दोनों को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया. डाॅ एमएन राम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए दोनों को फुसरो स्थित रेफरल अस्पताल भेज दिया. सूचना पाकर कथारा ओपी के एएसआइ गुप्तेश्वर पांडेय क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक से घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

