बोकारो. सेक्टर छह थाना क्षेत्र के अनुरक्षण केंद्र के समीप सोमवार की रात कार व स्कूटी के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार सुरेश रजवार (एक न्यायिक अधिकारी के बॉडीगार्ड) अपनी कार से सेक्टर छह से लौट रहे थे. कार चालक मोहम्मद जमील अंसारी चला रहा था. इसी बीच कार स्कूटी से टकरा गयी. घटना में चालक मोहम्मद जमील अंसारी व स्कूटी से अपने बेटा के साथ जा रही महिला घायल हो गयी. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बॉडीगार्ड सुरेश रजवार की पिटाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल सुरेश व मोहम्मद जमील को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है. बॉडीगार्ड श्री रजवार के नशे में होने की बात बताई जा रही है. जख्मी महिला को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सेक्टर छह थाना के एक सिपाही ने बताया कि घटनास्थल पर देखा तो स्कूटी व कार दोनों क्षतिग्रस्त थी. इसके बाद जख्मी को ले जाने के लिए जब वाहन की तलाश कर रहे थे, तो काफी संख्या में लोगों ने गुस्से में आरक्षी पर हमला बोल दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
दुर्घटना में महिला घायल, आक्रोशित लोगों ने आरक्षी को पीटा
-पिटाई से आरक्षी गंभीर, एक्सीडेंट में चालक भी हुआ घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement