Bokaro News : पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी उत्तरी पंचायत निवासी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के समीप विजय शर्मा की पत्नी ललिता देवी अपने कमरे में मृत पायी गयी. मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि ललिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है. मृतक के भाई तेज लाल ठाकुर ने ललिता को उसके पति व अन्य परिजनों ने मार कर पंखे से लटकाने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार, कसमार थाना एवं जरीडीह थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
पुलिस के आश्वासन पर शांत हुए मायकेवाले
इस दौरान मायके वालों ने हंगामा भी किया. पुलिस ने घटना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. इस संबंध में कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि मामला हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पायेगा. समाचार लिखे जाने तक पेटरवार थाना के सब इंस्पेक्टर महावीर एक्का, नारायण सिंह वानरा, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, जरीडीह थाना प्रभारी विपिन कुमार महतो घटनास्थल पर जमे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

