19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर स्वच्छ सरकार बनाने का धर्म निभाएंगे

लोकसभा चुनाव : न्यू सक्सेस सेंटर रामनगर कॉलोनी चास में प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें अभियान में विद्यार्थियों ने ली शपथ

चास. चास रामनगर कॉलोनी स्थित न्यू सक्सेस सेंटर के विद्यार्थी और शिक्षकों ने इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ली है. दूसरे विद्यार्थी और अन्य मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. प्रभात खबर की ओर से न्यू सक्सेस सेंटर रामनगर कॉलोनी चास में वोट करे, देश गढ़े अभियान चलाया गया, जिसमे दर्जनों विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हुए.सभी विद्यार्थी, शिक्षक व अन्य कर्मी ने एक स्वर में कहा चुनाव के दिन सबसे पहले मतदान करेंगे, फिर जलपान और दूसरा काम होगा. इस चुनावी पर्व में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है, तभी सही प्रत्याशी का चुनाव होगा. कहा कि जिस दिन उनके क्षेत्र में मतदान होगा, हम अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्य करेंगे. सेंटर की निदेशिका नूतन श्रीवास्तव और शिक्षक अनंत सिन्हा ने सभी छात्रों को मतदान की शपथ दिलायी .

उदासीनता त्याग कर अवश्य करें मतदान

एनएससी की निदेशिका नूतन श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व यानी जनता को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार या यूं कहें कि चुनाव का मौसम अपने चरम पर है. ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि क्या हम अपने मताधिकार का प्रयोग पूरे जोश और उत्साह के साथ करेंगे. बेशक 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भारी संख्या में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि यह संविधान द्वारा दिया गया वह अधिकार है, जहां हर एक नागरिक अपना मनपसंद प्रतिनिधि चुनते है और देश को सुचारू रूप से चलाने में अपनी अपनी भागीदारी निभाते हैं. यह हमारा नैतिक कर्तव्य है की जाति, भाषा, लिंग, नस्ल, मजहब, वर्ग, भेद से ऊपर उठकर अपने विवेक के आधार पर उदासीनता त्याग कर मतदान अवश्य करें.

करे मतदान और सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं

शिक्षक अनंत सिन्हा ने कहा कि चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है और गर्मी भी प्रचंड है पर मतदाताओं के बीच एक उदासीनता का माहौल भी देखा जा रहा है कि अकेले मेरे मतदान ना करने से क्या हो जाएगा. हमें इस मानसिकता से ऊपर उठना है. मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है. पोलिंग बूथ पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करना चाहिए, जिससे कि वह अपने पसंदीदा प्रतिनिधि का चुनाव कर सके. देश के निर्माण में नागरिक की भागीदारी निभाने का वक्त है. पांच साल के लंबे अंतराल के बाद हमें एक मत देने का अधिकार मिलता है. इसलिए हमें अपने मतदान का प्रयोग पूरे होशाे-हवास में रहकर करना चाहिए और सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभानी ही चाहिए.

विद्यार्थियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लिया संकल्प

छात्र छोटू मान ने कहा कि हमें अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए .क्योंकि हमारा लोकतंत्र बहुत मजबूत है. सभी को मतदान करने का समान अधिकार है. मत का सदुपयोग होना चाहिए. रूपेश कुमार ने कहा कि कई लोग वोट नहीं देते है और शिकायत करते है की सरकार अच्छी नहीं बनी. सरकार अच्छा और खराब बनने में जनता का हाथ है. इसलिए वोट में सभी की भागीदारी अनिवार्य होनी चाहिए.

बबलू कुमार ने कहा कि कई लोग मतदान के दिन छुट्टी मनाते हैं, जो बिल्कुल गलत है. चुनाव के दिन अपने बूथ पर सबसे पहले मतदान करूंगा. अगल बगल के युवा और बुजुर्गों को मतदान के लिए प्रेरित भी करूंगा.

आदर्श कुमार ने कहा कि देश हित में हम सभी को मतदान करना चाहिए . हमलोगों का एक वोट देश का भविष्य तय करता है. हर एक वोट कीमती है. युवाओं को इस चुनावी पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें