20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुसरो गोलीकांड का उद्भेदन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

फुसरो गोलीकांड का उद्भेदन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

फुसरो. फुसरो बाजार में मोती अलंकार ज्वेलर्स में हुई गोलीबारी की घटना का उद्भेदन जल्द नहीं होने पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. संघ की बैठक मंगलवार को फुसरो बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में सचिव बैजू मालाकार की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि दिनदहाड़े हुई इस घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में अभी तक नाकाम है. इससे व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ रहा है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो संघ के बैनर तले फुसरो के सभी व्यवसायी सड़क पर उतरेंगे. कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आये दिन फुसरो बाजार के बड़े व्यापारियों को कॉल और मैसेज कर रंगदारी मांगी जा रही है और धमकी दी जा रही है. संरक्षक देवदास ने कहा कि पुलिस जांच में तेजी लाये. इन दिनों फुसरो बाजार में अपराधियों का आतंक बढ़ने लगा है. इससे व्यवसायियों और उनके परिवार में भय है. बैठक में फुसरो के कई व्यवसायी मौजूद थे. इधर, प्रेस वार्ता में संघ के संरक्षक ने कहा कि मामले को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल 22 मई को बोकारो एसपी व 27 मई को राज्य के डीजीपी से मिला था. अपराधियों को जल्द पकड़े जाने का आश्वासन मिला है. बताया गया है कि पुलिस मामले के उद्भेदन के करीब पहुंच चुकी है. दस प्रतिशत जांच बाकी है. चुनाव को लेकर व्यस्तता के कारण कुछ विलंब हुआ है. घटना के दिन दुकानदार एकता का परिचय देते हुए सड़क पर उतरे थे. आगे भी एकता बनाये रखें. बेरमो में किसी की रंगदारी चली है और ना आगे चलने नहीं दी जायेगी. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि घटना के बाद बेरमो एसडीपीओ ने मामले का उदभेदन करने में 48 घंटे का समय लिया था. लेकिन अभी तक उद्भेदन नहीं हो पाया है. एसपी ने 27 या 28 मई को बेरमो आने की बात कही थी. लेकिन उनकी आने की सूचना नहीं मिली है. केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नीतीश प्रमाणिक, भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने डीजीपी से बात की है. डीजीपी से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने ही समय दिलाया था. डीजीपी ने बताया कि मामले को बोकारो डीआइजी को जांच के लिए सौंपा गया है. वह भी नजर रख रहे हैं. मौके पर सचिव बैजू मालाकार, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, संतोष भगत, रोहित मित्तल, मिथिलेश कुमार, राजू महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel