बोकारो. लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व कोई मतदाता छूटे नहीं को… लक्ष्य बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ का आयोजन करने का निर्णय लिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने शुक्रवार को कहा कि मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सात मई को शाम छह बजे से रात्रि आठ बजे के बीच सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ कैंपेन संचालित करने का निर्णय लिया गया है. समन्वय बनाकर इसे सफल बनाना है. डीइओ ने आम जन, युवा मतदाता, भविष्य के मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर को इस अभियान को सफल बनाने का अपील की. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने व चुनाव के महापर्व को उत्साहपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर कार्य व कार्यक्रम का डिजिटल कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड करना है. उन्होने आम लोगों से मतदान करने व दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही. जिला के सभी स्कूल, महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, बीएजी का गठन, वीएएफ बैठक की वीडियो, स्थानीय व रिजनल भाषा में गाना तैयार करना, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ आदि कार्यक्रम को संचालित किया जायेगा. साथ ही जिला के सभी स्टेक होल्डर्स (चैंबर ऑफ कॉमर्स, जेएसएलपीएस, एनयूएलएम के अलावा जिला के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डिस्ट्रिक्ट आइकॉन, पीडब्ल्यूडी आइकॉन का वोट अपील आदि को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया साइट्स पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो, जिससे कि जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकें. डीइओ ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी व टीम के सदस्य यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्यालयों में स्वीप के तहत गतिविधियां संचालित की जाये. छात्रों द्वारा अभिभावकों से मतदान के लिए अपील का पत्र, पोस्टर, बैज व ड्राइंग आदि गतिविधियों को स्वीप के तहत संचालित कर उक्त गतिविधियो से संबंधित वीडियो व फोटो को सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करेंगे. इसे @ECISVEEP, @ceojharkhand, @election95291, @BokaroDc को टैग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है