10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ ग्रामीणों का माेर्चा

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत बांध पंचायत के ग्रामीणों ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला है.

कथारा, गोमिया प्रखंड अंतर्गत बांध पंचायत के बांध कॉलोनी और बाबूराम टोला के ग्रामीणों ने कथारा ओपी में आवेदन देकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. गांव के जयनारायण साव, विक्रम साव, बैजू साव और बसमतिया देवी पर खुलेआम महुआ शराब और हड़िया बेचने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि शराब के कारण युवा गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. कई लोग शराब पीकर महिलाओं के साथ आये दिन मारपीट करते हैं. महिलाओं के लिए शराब दुकानों से होकर आना-जाना दूभर हो गया है.

हुई झड़प, पहुंची पुलिस

इधर, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों द्वारा बुधवार को मुहिम भी चलायी गयी. इस दौरान शराब बेचने वाले लोगों के साथ इनकी झड़प भी हुई. मामला थाना पहुंचा तो एसआइ रवि कुमार चौरसिया सदलबल गांव पहुंचे और मामले को शांत कराया. एसआइ ने कहा कि थाना प्रभारी अभी बाहर हैं. उनके आने पर आवश्यक करवाई की जायेगी. मौके पर बबलू कुमार यादव, पंसस चंद्रदेव यादव, सुभाष कुमार यादव, योगेश यादव, महेश कुमार यादव, अजय यादव, बीके यादव, शिवनाथ गोप, चेतलाल यादव, सूरज यादव, संजय यादव, विजय यादव, प्रकाश यादव, रिंकू यादव, रामनाथ गोप, छोटन, कविता देवी, रीता देवी, पुतुल देवी, पनवा देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel