Bokaro News बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी के मुर्गी फार्म ऐश बुस्टिंग स्थित 250 केवी के ट्रांसफॉर्मर का पूरा तेल (लगभग दो सौ लीटर) चोरों ने बुधवार की रात्रि चोरी कर ली. उक्त ट्रांसफॉर्मर से लगभग छह माह पूर्व हुई तेज चोरी की घटना के बाद भी डीवीसी विद्युत विभाग के अभियंता ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, परंतु चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. तेल चोरी कर लिये जाने के बाद नौ लाख मूल्य का 250 केवी के ट्रांसफॉर्मर जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गुरुवार की सुबह सात बजे आवासीय कॉलोनी के टाईप वन, सी टाईप, लाल चौक, मुर्गी फार्म, गोबिंदपुर बस्ती की एक बड़ी आबादी की बिजली सप्लाई ठप हो गयी. बिजली सप्लाई ठप हो जाने के बाद सबस्टेशन इंचार्ज सहित अन्य कामगारों ने इसकी जांच करनी शुरू की तो पाया कि ऐश बुस्टिंग स्थित 250 केवी का ट्रांसफार्मर से सारा तेल डिरेल किया हुआ है और ट्रांसफॉर्मर जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है. सुबह सात बजे से बिजली सप्लाई ठप रहने के कारण दोपहर चार बजे के बाद गोविंदपुर ई पंचायत स्थित गोविंदपुर बस्ती के सैकड़ों लोगों ने सबस्टेशन का घेराव कर बिजली सप्लाई दुरुस्त करने की मांग की. पंसस प्रतिनिधि सुनील महतो,जमुना करमाली आदि का कहना था कि डीवीसी प्रबंधन बिजली सप्लाई दुरुस्त नहीं करता है तो आंदोलन व घेराव किया जायेगा. दूसरी और मामले को लेकर डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह ने पूछे जाने पर कहा कि दूसरी बार तेल चोरी किये जाने से ऐश बुस्टिंग के समीप लगा नौ लाख का ट्रांसफॉर्मर जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे बिजली सप्लाई ठप हो गयी है. कहा कि वर्तमान में ट्रांसफॉर्मर नहीं है, लेकिन बिजली सप्लाई को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

