20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गोमिया झामुमो प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन को हुई बैठक में हंगामा

Bokaro News : निवर्तमान अध्यक्ष लुदू मांझी के समर्थक चुनाव नहीं होने से थे खफा

Bokaro News : झारखंड मुक्ति मोर्चा गोमिया प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन को नाम का प्रस्ताव लेने को लेकर ललपनिया स्थित टीटीपीएस के सामुदायिक भवन में हुई बैठक के अंत में जमकर हंगामा हुआ. इस बैठक को लेकर प्रखंड क्षेत्र से अच्छी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. देर शाम जिला संयोजक प्रमुख रतनलाल मांझी, सदस्य जयनारायण महतो आदि सदस्य भी पहुंचे. इसके पहले सक्रिय कार्यकर्ताओं का भाषण चला. जिला संयोजक मंडली के जयनारायण महतो ने अपने भाषण में केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार, नाम लेने के प्रस्ताव से लेकर चयन तक की प्रक्रिया से अवगत कराया. इसके बाद अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए नाम का प्रस्ताव लिया जाने लगा. अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष लुदू मांझी व प्रखंड संयोजक प्रमुख बबलू हेंब्रम का नाम लिया गया. एक प्रस्ताव और दो समर्थकों के नाम भी दर्ज किये गये. सचिव पद के लिए बंटी उरांव, संतोष करमाली व कांशीलाल तुरी और कोषाध्यक्ष पद को घनश्याम महतो, राजू महतो, चंद्रदेव हेंब्रम व मो असलम अंसारी के नाम का प्रस्ताव लिया गया. इसके बाद जिला संयोजक प्रमुख रतनलाल मांझी ने संबोधन दिया और बैठक की समाप्ति की घोषणा की, लेकिन इसके तुरंत बाद कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक प्रमुख व सदस्यों के समक्ष -चुनाव कब होगा? अभी क्यों नहीं हुआ? कह कर हंगामा खड़ा कर दिया. ये सभी निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी के समर्थक थे. संयोजक मंडली के लोग समझाते रहे, लेकिन हंगामा कर रहे कार्यकर्ता कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. बहसबाजी होती रही.

जिला संयोजक मंडली के सामने समर्थकों ने लुदू मांझी को माला पहनाया, कंधे पर घुमाया

हंगामे के बीच समर्थकों ने लुदू मांझी को फूल माला पहना दिया और कंधे पर उठाकर हॉल से बाहर परिसर तक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आये. बाहर भी जिला संयोजक प्रमुख और सदस्यों के बीच समर्थक लुदू मांझी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. इस बीच जिला संयोजक मंडली के लोग अपनी गाड़ी में बैठकर चलते बने.

हंगामा ठीक नहीं, लेकिन परिवार में कभी कभी ऐसा हो जाता है: डॉ रतनलाल

झामुमो के बोकारो जिला संयोजक प्रमुख डॉ रतनलाल मांझी ने कहा कि केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार ही सारी प्रक्रिया की गयी, लेकिन हंगामा करना अनुचित था. यह नहीं होना चाहिए था. लेकिन झामुमो एक परिवार है और कभी-कभी परिवार में ऐसा हो जाता है.

केंद्रीय समिति की स्वीकृति के बाद होगी घोषणा : जयनारायण

जिला संयोजक मंडली के सदस्य जयनारायण महतो ने कहा कि बैठक अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद को नाम का प्रस्ताव लेने के लिए था. जिला संयोजक मंडली अनुशंसा केंद्रीय समिति को भेजेगी और केंद्रीय समिति से स्वीकृति के बाद जिला समिति अधिसूचना जारी करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel