Bokaro News : कामगार संघ यूनियन का प्रतिनिधिमंडल सचिव रुपायण मंडल व अध्यक्ष कौशलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को बीटीपीएस एचओपी सुशील कुमार अरजरिया से उनके कार्यालय में मिला. कहा कि बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी के एक बड़े एरिया में एक पखवारे से अधिक समय से प्रतिदिन आठ-दस घंटे बिजली कटी रहती है. गर्मी और उमस के कारण परेशानी हो रही है. पूर्व में बरसात शुरू होने के पहले ही पेड़ों की टहनियों की कटाई और इंसुलेटरों की मरम्मत करा दी जाती थी. अब नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण समस्या हो रही है. एचओपी ने एक पखवारे के अंदर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के उपाध्यक्ष जाहिद रुहुल्ला, बैद्यनाथ प्रसाद, गंगा यादव, सुनील चौधरी, टिक्कू घुवन, सुनील कुमार, एस रमेश कुमार, संजय कुमार फुलेश्वर मुर्मू, सब्रत दास आदि थे. बोकारो थर्मल स्थित आवासीय कॉलोनी में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर कामगारों व अन्य लोगों ने गुरुवार की रात को कॉलोनी सबस्टेशन का घेराव किया. सूचना पाकर डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह पहुंचे और कहा कि समस्या दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसके बाद रात 11 बजे के बाद निशन हाट एरिया को छोड़ कर कॉलोनी में बिजली बहाल कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है