चास में हर दिन हजारों मालवाहक वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन इसके बावजूद ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण नहीं हो रहा है.जिसके कारण जोधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक, तलगड़िया मोड़ से बाधाडीह तक, चास पुरुलिया मुख्य पथ व नया फोरलेन के सड़क किनारे, ट्रक दिन- रात खड़े रहते है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है.ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की सिर्फ योजना ही बन रही है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है.चास में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है. ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए कई बार व्यावसायिक पारिवारिक संघ और चास बोकारो ट्रक ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य उपायुक्त और जनप्रतिनिधि से मिले, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. पता नहीं बोकारो को कब ट्रांसपोर्ट नगर नसीब होगा. यह परियोजना कई दशकों से प्रस्तावित है और इसकी मांग लगातार की जा रही है. चास नगर निगम के बोर्ड बैठक में भी 2015 से 2020 तक मामल उठता रहा लेकिन कुछ नहीं हुआ.ट्रांसपोर्ट नगर सिर्फ चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है.
सड़क चौड़ीकरण हुआ लेकिन लाभ कुछ नहीं
चास नगर निगम क्षेत्र के आईटीआई मोड़ से तलगड़िया मोड़ ,चास धर्मशाला मोड़ से चेकपोस्ट व आईटीआई मोड़ तक सड़कों का चौड़ीकरण किया गया.लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.सड़क किनारे भारी वाहन खड़ा रहने के कारण चौड़ी सड़क भी संकीर्ण दिखती है जिसके कारण सड़क दुर्घटना भी लगातार होते रहती है .चास बोकारो के ट्रक मालिक सहित आम जन मानस बहुत परेशान है.ट्रक मालिकों का कहना है कि मजबूर होकर हमलोग अपना वाहन सड़क किनारे लगाते हैं. जिला प्रशासन ट्रांसपोर्ट नगर बनाने में अभी तक विफल रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर की कमी के कारण चास में अक्सर जाम की समस्या रहती है और ट्रकों को सड़क किनारे या खुले में पार्क करना पड़ता है, जिससे सामान चोरी होने का खतरा रहता है.
मालवाहक के टकराकर बाइक सवार की मौत
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आमतल काशीझारीया के समझ रविवार की देर रात मालवाहक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात मालवाहक जेएच-05-बीडब्लू-4117 आमताल काशीझरिया रोड के समक्ष खड़ा था. इस दौरान चास की ओर से आ रहे बाइक सवार अंधेरा होने के करण उसमें जाकर भिड़ गया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जयपुर थाना अंतर्गत बांदगौरा निवासी राजीव कुमार महतो (42) के रूप में हुई है. वह किसी काम के लिए चास आया हुआ था. लौटने के दौरान हादसा हुआ. सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सोमवार को उनके परिजनों को सूचना देकर शव उन्हें सौंप दिया. आगे की कार्रवाई कर पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

