बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुरा में बुधवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रेनर शुक्ला सुपकार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है. बच्चों को जीवन जीने के सही तौर-तरीकों की जानकारी दें. सहयोगी ट्रेनर पुष्पा कुमारी ने स्लाइड के माध्यम से कई जानकारी दी. कहा कि ट्रेनिंग का विषय छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है. बच्चों को शारीरिक तौर पर सबल और मानसिक तौर पर मजबूत बनाना जरूरी है. प्राचार्य एस सिंह ने कहा कि अगर हम अपने आप को शारीरिक और मानसिक तौर पर पुष्ट बना सके, तो समझिए आधा कार्य कर लिया. बाकी तो आज के बच्चे खुद नयी तकनीक का उपयोग करना जानते हैं. कार्यक्रम में विद्यालय के कामेश्वर राम महतो, अमल दास, बलराम गोप, कामेश्वर मरांडी, शरतचंद्र मंडल, हरे कृष्ण हलदर, सोम मैती, सोनी कुमारी, बरखा त्रिवेदी, रितु सिंह, सरिता सिंह, सोनी कुमारी महतो, रीता सोरेन, अंजू कुमारी, एंजेला मिंज, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, आदि उपस्थित थे. सभी को प्रमाण पत्र दिया गया.
डीएवी कथारा में नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन
डीएवी स्कूल कथारा के जूनियर विंग में लगे 62 केवीए के जेनरेटर और नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन बुधवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि स्कूल को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने नागपुरी झूमर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में एसओ सिविल संजय सिंह, एएफएम राजीव रंजन, डिप्टी एएफएम जय प्रकाश सिंह, जीएम तकनीकी सहायक राहुल कुमार सिंह, प्राचार्य डाॅ जेएन खान, शिक्षक तेजो मित्रा पाठक, रंजीत कुमार सिंह, चंदन झा, राकेश रंजन,आराधना, सुजला के रंजीता पांडेय, कुमारी ज्योति आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

