Bokaro News : चंद्रपुरा.
चंद्रपुरा-भंडारीदह सड़क मार्ग में राजाबेड़ा रेलवे पुल के पास गुरुवार की दोपहर दो वाहन की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि कल्याणी से आरएस भट्टा अर्टिका कार (जेएच 09 बीएच-1605) से चंद्रपुरा की ओर आ रहे थे, तभी पास से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी कार में धक्का मार दिया. धक्के से दोनों वाहन पुल की दीवार से जा टकराये. इस घटना में कार में बैठी एक महिला व दो पुरुष घायल हो गये. घायल महिला को बीजीएच रेफर किया गया, जबकि दोनों पुरुषों का इलाज फुसरो में किया गया. इधर, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद लोग सड़क से हटे. पुलिस ट्रैक्टर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर रटारी का है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

