11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: श्री श्याम दीवाने ने श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर निकाला भव्य निसान यात्र

Bokaro News: श्री श्याम दीवाने चास बोकारो की ओर से श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य निसान शोभायात्रा निकाली गयी.इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए.शोभायात्रा बोकारो सेक्टर एक स्थित श्री राम मंदिर से निकली. जिसमे श्याम भक्त 251 निसान के साथ यात्रा में शामिल हुए .

यात्रा के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह फूल बरसाये और यात्रा का जगह जगह स्वागत भी हुआ .श्याम भक्त रास्ते भर खाटू बाबा के भजन गाते व हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा , जय श्री श्याम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. बच्चे व महिलाओं को भी खाटू श्याम के भजनों में झूमते देखा गया. साथ ही डीजे की धुन पर सेठों का सेठ खाटू नरेश ,चलो खाटू धाम जैसे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमे.सुबह पूरे चास शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा. यात्रा का समापन चास स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचकर हुआ जहां भक्तों ने श्री श्याम बाबा को निसान अर्पित किया और श्रद्धा और भक्ति बाबा की पूजा अर्चना की. निसान अर्पण करने के बाद केक काटकर बाबा का जन्मोत्सव मनाया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण हुआ .मौके पर श्री श्याम के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल , सचिव नरेश झांझोटर , मारवाड़ी पंचायक के अध्यक्ष अशोक जगनानी , मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद गर्ग , राज केजरीवाल , टिंकू तापड़िया , अमित गोयल , रौनक केडिया , अनिल गोयल , मनीष गोयल , गोपाल टमकोरिया , अजीत , बाबू सिन्हा, प्रदीप अग्रवाल , नरेश अग्रवाल सहित मारवाड़ी पंचायत, मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच, बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन , श्याम बाल मंडल , श्याम सेवा संस्थान सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

भजन संध्या का हुआ आयोजन

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में मारवाड़ी पंचायत की ओर से श्री श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ.बाबा का अखंड ज्योत के साथ उनका अलौकिक श्रृंगार कराया गया.भजन संध्या में धनबाद के प्रसिद्ध गायक अविनाश डेनवाल और स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया .तीन बाण के धारी बाण चलाओ न , हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा ,बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं , श्याम तेरी जरूरत है जैसे भक्ति गीत सुन श्रद्धालुओं भाव विभोर हो गये. भजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel