बेरमो, तेनुघाट निवासी सतीश बुक स्टॉक के मालिक सतीश कुमार के बैंक खातों से साइबर ठगों ने 4,28,499 रुपये उड़ा लिये. श्री कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे उनके मोबाइल पर एक नंबर 7461062958 से कॉल आया. उधर से कहा गया कि हम बिजली विभाग से बोल रहे है. आप बिजली बिल ऑफ लाइन पेमेंट क्यों करते हैं. साल में एक बार ऑनलाइन पेमेंट किजिये. साइबर ठगों ने बिजली बिल का ब्योरा भी बताया. इसके बाद उनके मोबाइल पर एक लिंक भेज कर एप इंस्टॉल करने को कहा. एप को इंस्टॉल करते ही मोबाइल हैक हो गया तथा स्क्रीन लॉक हो गया. भनक लगते ही वह तेनुघाट स्थित बैंक ऑफ इंडिया तथा एसबीआइ के अपने खाते को बंद कराया. लेकिन तब तक सात बार में उनके खाता से 4,28,499 ट्रांसफर हो चुके थे. श्री कुमार ने 1930 नंबर पर कॉल कर साइबर सेल को भी घटना की सूचना दी और कम्प्लेन दर्ज कराया. साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

